*गैस एजेंसी में बेकाबू भीड़ के चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया*
____________
*मौके में एसडीएम प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे*
__________
रीवा ब्रेकिंग मनगवां इंडियन गैस एजेंसी में 200 से अधिक लोगों की जमी भीड़ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा था बेकाबू भीड़ होने के चलते मची अफरा-तफरी मौके में एसडीएम एके सिंह तहसीलदार दीपिका पाव पुलिस बल प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा एसडीएम एके सिंह गैस एजेंसी के संचालक सख्त आदेश जारी करते हुए कहा की गैस की केबल होम डिलीवरी ही कराएं अतिरिक्त अन्य साधन से गैस डिलीवरी ना कराएं बताया जाता है है कि दो-तीन दिन बाद गैस टंकी आने के कारण एकाएक भीड़ बढ़ गई थी जिसके चलते इस तरह की परेशानी सामने आई
गैस एजेंसी में भीड़ बेकाबू के चलते पुलिस का लाठीचार्ज
• Mr. Vimlesh tripathi