बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
*सतना* - जिले के बिरसिंहपुर में इंदौर से आए दो युवकों को मेडिकल परीक्षण के उपरांत परिजनों समेत चिकित्सकों की सलाह पर बिरसिंहपुर तहसीलदार मनीष पांडे ने होम आइसो लेट करते हुए उक्त युवकों के घरों के बाहर आइसोलेशन पर्चा चस्पा कर दोनों युवकों के घरों पर किसी अन्य के प्रवेश व उक्त युवक व उनके परिजनों के घर से बाहर निकलने पर लगाई रोक।