बाहर से आने वाले व्यक्तियों की तत्काल सूचना देने हेतु सतना कलेक्टर की लोगो से अपील

⚡बाहर से आने वाले व्यक्तियों की तत्काल सूचना देने हेतु कलेक्टर ने की जिले के सभी नागरिकों से अपील⚡
------------------------- 
     सतना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अजय कटेसरिया ने जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन को सूचना मिल रही है की कुछ लोग रेल्वे लाइन, खेत के रास्ते या जंगल से जिले में प्रवेश कर रहे हैं।कोई भी व्यक्ति चाहे वह आपका परिजन,सगा-संबंधी या रिश्तेदार हो, जिले के बाहर से आपके पास आता है तो उसे अपने घर में प्रवेश ना दें। आने वाले व्यक्ति को बाहर रखें तथा इसकी सूचना तत्काल  जिला प्रशासन को दे। जिले के बाहर से आने वाला व्यक्ति अगर आपका पड़ोसी है या आप उसे जानते-पहचानते हैं तब भी इसकी तत्काल सूचना दे।
   कलेक्टर का कहना है कि लोक स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह खतरनाक है। प्रशासन तत्काल उसकी जांच कराएगा। उसके बाद उस व्यक्ति को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। यदि कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता है तो उसकी भी सूचना प्रशासन को दें । यह हम सभी के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। सब लोग यदि इसका ध्यान रखते हुए कुछ दिन कंट्रोल कर लेंगे तो हमारे यहां महामारी नहीं फैल पाएगी। कलेक्टर का कहना है कि अभी हमारे जिले में सामुदायिक दृष्टिकोण से कोई केस नहीं निकला है। जिले के प्रत्येक नागरिक यदि सावधानी पूर्वक ध्यान रखेंगे तो, आगे भी जिले में कोरोना का कोई केस नहीं निकलेगा।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image