बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*नवानगर थाना अंतर्गत अवैध रेत बोल्डर,ईट ,का कारोबार में तेजी,पुलिस का संरक्षण*
सिंगरौली - एक तरफ जिले की समस्त कर्मचारी कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने में लगे हुए हैं कोरोना वायरस को लेकर जिले में धारा 144 लागू व लॉक डाउन कराया गया है जनता को बार-बार निर्देशित किया जा रहा है कि वह अपने घरों में ही रहे परंतु नवानगर थाना अंतर्गत अवैध कार्यों को सक्रिय होते देख लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।।
*चर्तित पुलिसकर्मियों के संरक्षण में चल रहा रेत ,बोल्डर,ईट का कारोबार*
नवानगर थाने में पदस्थ खाकीधारक थाना अंतर्गत अवैध कार्यों को कराने में मुख्य भूमिका निभा रहे आपको बता दें कि थाना अंतर्गत अवैध बालू, मिट्टी उत्खनन व बोल्डर का काम जोरो से चल रहा है जिसके कारण लोगों की निगाहों में नवानगर पुलिस के प्रति कई सवाल खड़े हो रहे हैं कोरोना वायरस के डर से लोगों को घर से नहीं निकलने दिया जा रहा है।परंतु अवैध कारोबारी सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं।।
*गुलाबी नोटों की लेन देन में हो रहा नियमों का उल्लंघन*
नवानगर थाने में चर्तित कर्मचारी गुलाबी नोटों के खेल मे शासन प्रशासन द्वारा लागू नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है लोगों का कहना है कि जब नियमों का पालन कराने वाले नियमों की धज्जियां उड़ाये तो उन पर शिकंजा कौन लगाएं चंद्र गुलाबी नोटों के कारण अवैध कारोबार को तेजी से चलाया जा रहा है क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध सामग्री लोड कर टैक्टरो के चक्के तेजी से चल रहे हैं ना तो उनमें ब्रेक लगाई जाती है और ना ही उन पर कोई कार्यवाही की जाती है जिसके कारण लगातार नियमों का खुलेआम उल्लंघन कराया जा रहा हैं।।
*अवैध कारोबार पर नहीं लग सका अंकुश,लॉक डाउन में भी नही करा पा रहे नियम का पालन*
नवानगर थाना अंतर्गत चोकरा,अमलोरी,महुआ मोड़ , आदि कई क्षेत्रों में रेत बोल्डर का कारोबार तेजी से चल रहा है आपको बता दें कि यह पूरा कारोबार चर्चित पुलिसकर्मियों के संरक्षण में चल रहा है। लोगों का कहना है कि अगर लॉक डाउन नहीं होता तो, न जाने कितने अवैध कारोबार और चलते, लेकिन कोरोना वायरस महामारी ने लोगों को घरों में कैद रहने की मजबूर कर दिया है , फिर भी नवानगर क्षेत्र में अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।।