अपने बेतन के पैसे से वितरित किए मास्क सेनेटाइजर

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा


*मानवता का परिचय दिखाते हुए अपने वेतन के पैसे से राजस्व निरीक्षक ने बांटे माक्स एवं सैनिटाइजर*
___________________


रीवा कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के बाद आज रविवार को मनगवां एसडीएम एके सिंह के मार्गदर्शन गढ़ सर्किल के राजस्व निरीक्षक कमलेंद्र सिंह के द्वारा अपने वेतन के पैसे से सैनिटाइजर एवं माक्स का वितरण रविवार को किया गया इस दौरान नायब तहसीलदार पारसनाथ मिश्रा एवं दिलीप सोनी के हाथों से जरूरतमंद लोगों को सैनिटाइजर की बॉटल दी गई एवं माक्स दिए गये बताया जाता है कि रीवा जिले में मनगवां तहसील के कर्मचारियों द्वारा लॉक डाउन के बाद से कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सर्वाधिक प्रभावशाली कार्य किए गए हैं इस तहसील के अधिकारियों से लेकर आर आई पटवारी बाबू सभी ने अपने वेतन के पैसे से जरूरतमंद  लोगों को भोजन कराने से लेकर सैनिटाइजर माक्स हाथ के ग्लास सहित बैक्टीरिया रोधक यंत्रों का वितरण मिसाल के तौर पर उदाहरण पेश किया है *इसी प्रकार* लोक सेवा के मैनेजर अभय द्विवेदी के द्वारा भी सामाजिक संगठन से मिलकर लॉक डाउन से अब तक हजारों की संख्या में भूखे पेट रह गए जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित कर बड़ा काम किया है


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image