आहूजा स्टार्स किराना दुकान की आड़ में चला रहा गुटखा सिगरेट का बिजनेस

💥 *पंचायत मेल*💥


अशोक मिश्रा की कलम से


*आहूजा स्टोर्स संचालक किराना दुकान की आड़ में गुटखा, सिंगरेट की कर रहा बिक्री*
सतना- शहर के कुछ व्यवसाई व्यवसाय नही डकैती डालने का काम कर रहे है। इनका जोर चले तो शहर को ही बेच डाले। पैसे कमाने की भूख के चलते यह व्यवसाई निगम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। जानकारी के मुतबिक शहर के बिहारी चौक में आहूजा स्टोर्स नामक दुकान है। इस दुकान में कहने को तो किराने का सामान मिलता है परन्तु दुकान संचालक सभी तरह का सामान उपलब्ध करवा देते है, इस दुकान में इन दिनों सबसे ज्यादा गुटखा, सिंगरेट आदि की बिक्री की जाती है। जिला प्रशासन द्वारा दुकान खुलने-बन्द होने का समय सुबह 8 से 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। परन्तु यह दुकान आज शाम 4:30 बजे भी खुली थी, और दुकान में उपभोक्ता भी मौजूद थे। तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन भी नही हो रहा था। दुकान संचालक का कहना है हम होम डिलीवरी कर रहे है। क्या जिला प्रशासन ने दुकान खोलकर होम डिलीवरी की अनुमति प्रदान की है ? दुकान संचालक शंकर, सोनू, नामक युवक पुलिस- प्रशासन की आँख में धूल झोंककर उपभोक्ताओं को लूट रहे है। तथा जिला प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर मनमानी पर उतारू है। लोगो ने कलेक्टर / निगमायुक्त से इस दुकान संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।