ग्राम पंचायत गोरसी के सचिव नारेन्द्र तिवारी पर 500 रुपए शास्ति अधिरोपित
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 5 (1) (2) के तहत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरसी के सचिव नारेन्द्र तिवारी पर 500 रुपए की शास्ति अधिरोपित किए हैं। आपने सचिव को निर्देष दिए हैं कि शास्ति की राषि जमा कराई जाकर चालान की एक प्रति 03 दिवस के भीतर कार्यालय कलेक्टर (लोक सेवा प्रबंधन) अनूपपुर में जमा कराया जाना सुनिष्चित करें।