युवा लोकतंत्र को मजबूत करें- डाॅ0 परमानंद तिवारी

युवा लोकतंत्र को मजबूत करें- डाॅ0 परमानंद तिवारी


अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा -8770089979



नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित युवा संसद कार्यषाला शा0 महाविद्यालय जैतहरी के सभा के कक्ष में 25 फरवरी को डाॅ. परमानंद तिवारी प्राचार्य शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के मुख्य आतिथ्य में तथा डाॅ. आर.आर.सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर की अध्यक्षता में एवं डाॅ. आर.एस.वाटे प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय जैतहरी एवं अवधेष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत जैतहरी, ब्रजेष सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत जैतहरी, सिद्धार्थ सिंह समाजसेवी जैतहरी के विषिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गयी।  सर्व प्रथम सम्पूर्ण विष्व के युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों के कर कमलांे द्वारा किया गया। तत् पष्चात मान्नीय अतिथियो का पुष्प गुच्छ भेट कर एवं माल्यापर्ण कर नेहरू युवा केन््रद अनूपपुर की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के उपरान्त कार्यक्रम की रूप रेखा एवं स्वागत उदबोधन जिला युवा समन्वयक डाॅ0 आर0 आर0 सिह ने0यु0के0 अनूपपुर द्वारा किया गया तथा उपस्थित युवाओ को राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के अंतर्गत आस-पड़ोस में युवा संसद कार्यषाला के विषय में विस्तार से समझाईष दी गई। युवाओे की ओर से कई युवाओं ने अपने विचार रखे। विषय विषेषज्ञ के रूप में कार्यक्रम को डाॅ. परमानंद तिवारी प्राचार्य, डाॅ0 आर.आर. सिंह जिला युवा समन्वयक, डाॅ0 आर.एस0 वाटे प्राचार्य, गजेन्द्र सिंह सहायक प्राध्यापक, डाॅ0 दीपक अग्निहोत्री सहायक प्राध्यापक ने सम्बोधित किया। कायक्रम को विषिष्ट अतिथि अवधेष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, ब्रजेष सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत जैतहरी एवं सिद्धार्थ सिंह समाजसेवी ने भी सम्बोधित किया। उपस्थित युवाओ को सम्बोधित करते हुए डाॅ. परमानंद तिवारी प्राचार्य ने कहा कि युवा वर्ग लोकतंत्र को मजबूत करें तथा संसदीय कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने में सहभागी बने। कार्यषाला में भारत  सरकार एवं प्रदेष सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित फिट इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री जन धन योजना तथा स्वच्छ भारत मिषन एवं संसदीय कार्यप्रणाली, प्रजातंत्र पर भी युवाओं से खुलकर चर्चा की गई तथा युवाओं द्वारा पूछे गये प्रष्नों का समाधान कारक उत्तर मंच से दिया गया। आभार महेष नापित द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 दीपक अग्निहोत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे कु. सावित्री राठौर, कु. खुषबु नारायणी सहित शा. महाविद्यालय जैतहरी के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। कार्यकम में जैतहरी विकासखंड के युवाओं ने भाग लिया।



Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image