जनगणना हेतु वैधानिक प्रावधानो एवं तकनीकि नवाचारों का प्रभारी अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण निर्धारित समय सीमा में दायित्वों के निर्वहन के कलेक्टर ने दिए निर्देश 1 मई से चालू होगा प्रथम चरण

जनगणना हेतु वैधानिक प्रावधानो एवं तकनीकि नवाचारों का प्रभारी अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


निर्धारित समय सीमा में दायित्वों के निर्वहन के कलेक्टर ने दिए निर्देश


1 मई से चालू होगा प्रथम चरण


अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979



संयुक्त कलेक्ट्रैट कार्यालय के ई दक्ष केंद्र में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर्स हरिशचंद्र त्रिपाठी स्टैटिकल ग्रेड-1 एवं राजेश केशरवानी डीईओ द्वारा जनगणना 2021 सम्बंधी विभिन्न दायित्वों का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त प्रभारी अधिकारियों को अपने दायित्वों को विधिवत रूप से समझ निर्धारित समय सीमा में उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जनगणना 2021 का प्रथम चरण 1 मई 2020 से 14 जून 2020 (45 दिन) तक होगा। इस दौरान मकान सूचीकरण और मकानों की गणना (भ्स्व्) एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (छच्त्) को अद्यतन करने का कार्य किया जाएगा। द्वितीय चरण 9 से 28 फरवरी 2021 में जनसंख्या की गणना/परिगणना का कार्य किया जाएगा। 1 से 5 मार्च 2021 रिवीजनल राउण्ड चलाया जाएगा। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने का कार्य नागरिकता अधिनियम 1955 और संशोधित नियमावली 2003 के अंतर्गत किया जाएगा। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जनगणना सम्बंधी विभिन्न दायित्वों मोबाइल एप पर प्रविष्टि आदि की विस्तार से जानकारी दी गयी। विभिन्न दायित्वों एवं आगामी दिवसों में अपेक्षित क्रियाकलापों जैसे विशेष चार्ज की सूची तैयार करना (सिविल/सैन्य), फील्ड ट्रेनर्स का नामांकन एवं प्रशिक्षण, प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का डाटाबेस तैयार करना, मकान सूचीकरण ब्लॉकों का सृजन, मेनपॉवर (तकनीकी सहायक/मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ) प्रबंधन, प्रशिक्षणों का आयोजन, चार्ज रजिस्टर तैयार करना, भण्डार एवं इनवेन्ट्री प्रबंधन आदि के सम्बंध में मानक प्रक्रियाओं से प्रभारी अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस दौरान डीआईओ सुभाष ठाकरे, संतोष तिवारी, शिवम पाठक जनगणना लिपिक सहित जनगणना दायित्वों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।