बलात्कार एवं SC/ST एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकवाल के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह द्वारा की जा रही विवेचना में थाना प्रभारी मोहित सक्सेना द्वारा हमराही स्टाफ के साथ बड़ी कार्यवाही की गई*
*घटना विवरण-*
दिनाँक 31/01/20 को फरियादिया परिवर्तित नाम सोनम चौधरी पुत्री रमेश चौधरी 23 वर्ष निवासी माधवगढ़ द्वारा रिपोर्ट लिखाई की रवि पटेल पिता राजेश पटेल 22 वर्ष निवासी खगौरा थाना रामपुर बाघेलान द्वारा जातिगत अपमानित करते हुए शादी का झांसा देकर बलात्कार किया है जिस पर अप0क्र0 161/20 धारा 376(2)(n)506 भा0द0वि0 3(2)(v) SC/ST एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आरोपी को आज दिनाँक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*सराहनीय योगदान-* निरीक्षक मोहित सक्सेना, उप0निरी0 खुमान सिंह,प्र0आर0 महेन्द्र सिंह,आर0 राजकुमार तिवारी ,चंद्रकिशोर यादव ।