रैली निकालकर मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री के नाम परियोजना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

नगर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री के नाम परियोजना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


सेमरिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिकाओं द्वारा केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर रास्ट्रब्यापी हड़ताल 8 जनवरी को किया गया सिरमौर सेक्टर 2 सेमरिया की आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित सहायिकाओं ने स्थानीय शंकर जी तालाब परिसर में एकत्रित होकर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए एक रैली का आयोजन किया ,उसके बाद सभी आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिकाओं द्वारा विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री एवम प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन परियोजना अधिकारी को सौंपा ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं के त्वरित निदान हेतु उल्लेख किया गया जिसमें कहा गया कि प्रदेश में महिला बाल विकाश विभाग में सरकार की योजनाओं को निचले स्तर तक लागू करने की महत्वपूर्ण काम आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहयिकाओ द्वारा किया जाता है लेकिन आगनवाड़ी कर्मियों की लगातार उपेक्षा की जा रही है मांगों पर कहा गया है कि  आगनवाड़ी कर्मियों का नियमितीकरण किया जाय, मानदेय में अनुचित कटौती के निर्णय की वापसी, सेवा निवृत्ति पर कार्य कर्ता को एक लाख एवम सहायिकाओं को 75000 रुपए दिए जाय, आगनवाड़ी कर्मियों से गैर विभागीय कार्य के लिए अनुचित दवाब ,दमन एवम सेवा समाप्ति को रोक जाय, मिनी आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्ण कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाय, बैठकों में बुलाये जाने पर यात्रा भत्ता दिया जाय, ग्रीष्म कालीन अवकाश प्रदान किया जाय, यूनिफॉर्म, विजली की ब्यवस्था, पंखे टेबल की ब्यवस्था की जायज्ञापन देने वालों ने मुख्य रूप से कुसुम तिवारी, पूजा द्विवेदी, मंजू सिंह, पूनम सिंह, आरती सिंह, रीता तिवारी, माया सोनी, अनीता कोल, कुसुम देवी, विजय लता कुशवाहा, विजयलक्ष्मी नामदेव साहित सेक्टर की समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम सहायिकाएं उपस्थिति रही


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image