राज्यसभा सांसद स्पष्ट करें कि जिले में बीजेपी की सरकार है या कांग्रेस की.. शिव सिंह

राज्यसभा सांसद स्पष्ट करें कि जिले में बीजेपी की सरकार है या कांग्रेस की.. शिव सिंह
====================
रीवा दिनांक 10 जनवरी 2020.. आरटीओ ऑफिस रीवा में विगत 25 दिनों से आरटीओ को हटाने एवं उसके संपत्ति की जांच कराए जाने तथा बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली  किए जाने  एवं बाबूराज के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर जनता दल  सेक्यूलर के प्रदेशाध्यक्ष शिव सिंह एडवोकेट ने कांग्रेस सरकार के नेताओं के ऊपर आरोप लगाते कहा कि प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी की सरकार है और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल एवं पूर्व विधायक तथा अन्य जिले के दर्जनों पार्टी के नेता स्वयं आरटीओ ऑफिस जाकर धरने में बैठकर अपनी ही सरकार के खिलाफ वक्तव्य दिया तथा धरने का समर्थन किया यह देख कर जिले की जनता एवं आंदोलनकारी स्वयं भ्रम की स्थिति में है कि कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस के ही बड़े नेता धरने में याचक बनकर आ  रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि जिले में कांग्रेस पार्टी की सरकार है ही नहीं श्री सिंह ने सांसद राजमणि  पटेल से पूछा कि कि वह धरना स्थल पर अपने स्वच्छ मन से गए थे कि नहीं यदि गए थे तो मध्यप्रदेश में उनकी सरकार है और वह विंध्य प्रदेश के सीनियर नेता हैं तो ऐसी स्थिति पर 1 घंटे के अंदर ही समस्याओं का निराकरण हो जाना चाहिए था लेकिन किसी भी मांग का निराकरण ना होना यह दर्शाता है कि कि क्या  सांसद जी औपचारिक रूप से गए थे या सरकार के खिलाफ  गए थे स्पष्ट करें l