कोतमा आंगनवाडी वार्ड क्रमांक 10 में विधायक सुनील सराफ ने फहराया ध्वज
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता रहे उपस्थित
अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979

गणतंत्र दिवस के पर्व पर आंगनवाडी कोतमा वार्ड क्र. 10 में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोतमा विधायक सुनील सराफ मुख्य रूप से उपस्थित होकर ध्वजा रोहण किये उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री आषा वर्मा उपस्थित रही जहा प्रत्येक वर्ष की भंाति आषा वर्मा ने बच्चों को मिठाई बांटकर उनके साथ खुषियां मनाई ध्वजा रोहण के दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता मालती केवट सहायिका रूकमणी केवट मौजूद रहे