जल संशाधन इंजीनियर का भूमाफियों के साठगांठ के चलते नही मिल रही गरीबो को आबंटित भूमि।

जल संशाधन इंजीनियर का भूमाफियों के साठगांठ के चलते नही मिल रही गरीबो को आबंटित भूमि।


तहसीलदार द्वारा भेजा गया था स्थिति निरीक्षण के लिए


मामला जरमोहरा जलाशय में गरीबो को आबंटित कृषि योग्य भूमि का।


 


मनोज मिश्रा


रीवा। सेमरिया, जरमोहरा जलाशय में खाली पड़े कृषि योग्य जमीन का शासन के नियमानुसार उन्हें आबंटित करने हेतु गरीब किसी तरह आबंटित भूमि की फीस जमा कर भूमि का आबंटन अपने नाम करवाया था, किन्तु जलाशय की भूमि पर भूमाफियों का इस तरह खौफ है कि गरीब जब उस भूमि पर खेत बोन हेतु जाते है तो मुख्य रूप से लवकेश सिंह,ब्रजेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह द्वारा उक्त गरीबो को डरा धमकाकर गरीबो के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर भगा दिया जाता है ,जिसकी शिकायत तहसील सेमरिया में कई गई जिस पर तहसीलदार सेमरिया द्वारा जलसंसाधन विभाग ,एस, डी, ओ सहित इंजीनियर अन्य कर्मचारियों जे साथ मीटिंग की उसके बाद इंजीनियर राजेन्द्र द्विवेदी को मौका कर मौका प्रतिवेदन देने के लिए कहा गया मौके पर गए इंजीनियर राजेन्द्र द्विवेदी द्वारा मौक़े पर जाकर भूमाफियों के ही कहने के अनुसार गरीबो को डरा धमकाकर अन्यत्रा भूमि देने की बात कही , जो कि नियमानुसार गलत है गरीबो को आबंटित भूमि को भूमाफियों द्वारा जोत लिया गया है ,जिससे साफ प्रदर्शित होता है कि गरीबो को उनके हक न मिल पाने में इंजीनियर राजेन्द्र द्विवेदी की पूर्ण भूमिका है , गरीब बताते है कि उक्त इंजीनियर का भूमाफियों के घर मे बैठकर सभी जांचे पूर्ण कर ली जाती है ,उक्त इंजीनियर के ऊपर मनमानी के गंभीर आरोप है
*गरीबो ने जानमाल की रक्षा हेतु थाने में लिखाई रिपोर्ट*
गरीब किसानों के साथ लवकेश सिंह ,ब्रजेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पिता अवधेश सिंह ग्राम कटाई द्वारा जबरन ,बल पूर्वक सरहँगी से प्रार्थी गण को प्राप्त भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है और खुद जोत बो लिया गया है प्रार्थीगण को उक्त सरहंगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई है जिससे गरीब डरे हुए है ,जिससे उन्हें इन ब्यक्तियो द्वारा जानमाल का खतरा है कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती उक्त बात की थाने क्रमसः अन्नू कोल, रामसिया कोल, बाबूलाल, पप्पू कोल, राजा, गोबिंद कोल, रामरुद्र कोल, नत्थू कोल,आदि लोगो ने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा हेतु प्रशासन से गुहार लगाई है,गरीब किसानों ने न्याय न मिलने पर इंजीनियर राजेन्द्र द्विवेदी के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाही तथा भूमाफियों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु प्रताड़ित किसान कलेक्टर महोदय से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image