विराट नगरी में श्री राम कथा एवं रूद्र अभिषेक का हुआ भव्य आयोजन
शहडोल । विराट नगरी शहडोल में 9 दिवसीय 15 दिसंबर से 23 दिसंबर तक श्री राम कथा एवं रूद्र अभिषेक का भव्य आयोजन किया गया है ! अग्रवाल पैलेस में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय सरस श्री राम कथा में वृंदावन धाम से पधारी पूजा देवी जी के गुरु रविंद्र से आज राम कलेवा सीता जी की विदाई एवं रामबन गगन का वर्णन किया गया पूजा देवी जी ने बताया कि आज के इस घोर कलयुग में मनुष्य अपने धर्म से भड़कता जा रहा है मनुष्य को अपना जीवन कैसे जीना चाहिए यह राम जी के चरित्र से सीखना चाहिए यह कथा 23 दिसंबर 2019 तक चलेगी तथा 24 दिसंबर 2019 को पूर्ण वृद्धि एवं भंडारा होगा कथा में प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्र अभिषेक का कार्यक्रम प्रतिदिन एवं संगीतमय श्रीराम कथा दोपहर 2:00 बजे से 7:00 बजे तक चलता है जिसमें शहडोल नगर के एवं आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं!