विधायक ट्राफी सीजन 2. बसामन मामा क्लब ने कटनी को 6 विकेट से हराकर किया खिताब में कब्जा।

मनोज मिश्रा विराट बसुंधरा


विधायक ट्राफी सीजन 2


बसामन मामा क्लब ने कटनी को 6 विकेट से हराकर किया खिताब में कब्जा


 विजेता टीम को ट्राफी के साथ प्रदान किया 1 लाख रुपए ,उपविजेता को 51 हजार रुपए के साथ प्रदान की गई ट्राफी


मैन ऑफ दि सीरीज रहे कटनी टीम के सिम्मी 


फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे साईद मंसूरी


फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में  मौजूद रहे पूर्व मंत्री एवम रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, अध्यक्षता रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सहित विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे क्षेत्रीय विधायक के,पी,त्रिपाठी


सेमरिया, स्थानीय सरदार भगत सिंह स्टेडियम में विगत 5 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक ट्राफी सीजन 2 के आज फाइनल मैच खेला गया टूर्नामेंट कुल 32 टीमो ने भाग लिया फाइनल मैच बसामन मामा क्लब और कटनी के बीच खेला खेला गया जिसमें टॉस जीतकर कटनी ने पहले बल्लेवाजी का निर्णय लिया निर्धारित  15,15 ओभर के मैच ने कटनी 15 ओभर में कुल 103 रन सभी खिलाड़ियों का विकेट खोकर बनाई जिसमे कटनी की ओर से कामरान ने सर्वाधिक 35 रन मात्र 15 गेंदों में चार छक्कों तथा एक चौके की मदत से अपनी टीम को  सम्मान जनक स्कोर पर पहुचाया वही बसामन क्लब की ओर से मेहुल सिंह ने अपने 3 ओभर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए तथा आनंद 3 ओभर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करती हुई बसामन क्लब ने 4 विकेट खोकर 15 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर कटनी पर 6 विकेट से विजय हासिल की बसामन मामा टीम के कप्तान राम सिंह ने 23 गेंदों पर 2 छक्कों एवम 3 चौके के मदत से 33 रन बनाए वही साईद मंसूरी ने आतिशी पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 2 छक्कों और2 चौके की मदत से 26 रन बनाए उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें में ऑफ द मैच का खिताब एलईडी टी,वी पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई वही पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए आल राउंडर कटनी टीम के खिलाड़ी सिम्मी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार  मोटर सायकल प्रदान की गई उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 85 रन सहित 9 विकेट लिए विजेता एवम उप विजेता टीम को ट्राफी मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ला पूर्व मंत्री,जनार्दन मिश्रा सांसद, सहित सेमरिया विधायक द्वारा ट्राफी सहित विजेता को 1 लाख रुपए नगद,उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए नगद प्रदान किए गए ,टीम के मैनेजर ज्ञानेंद्र सिंह चंदे भैया सरपंच प्रतिनिधि बरा ने सभी खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन लिए बधाई दी वही
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र शुक्ला ने विजेता एवम उप विजेता टीम को बधाई दी साथ क्षेत्रीय विधायक के,पी त्रिपाठी जी सहित आयोजन मंडल सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवम खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की हेतु प्रेरित किया, वही अध्यक्षता कर रहे सांसद जनार्दन मिश्रा ने खेल को युवाओ के जीवन का मुख्य अंग बताया एवम सभी युवाओ से नशे से दूर रहने की बात कही


*विधायक श्री के, पी त्रिपाठी ने ग्राउंड के विकाश के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए मैदान के बाउंड्री बाल सहित समतलीकरण के लिए प्रदान करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि सेमरिया के विकाश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नही की जाएगी एवं हमारे विधानसभा के युवा सभी खेलो,सहित सभी विधाओं में अग्रहनी रहे इसकी मैं मंगल कामनाएं करता हूं उन्होंने कार्यक्रम में पधारे पूर्व मंत्री रीवा विधायक सहित रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का ह्यदय से आभार ब्यक्त किया एवम इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया, फाइनल मैच के दौरान एम्पायर, स्कोरर,कमेंटर सहित आयोजन मंडलो को भी पुरस्कृत किया गया कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का शाल श्री फल से स्वागत किया गया फाइनल मैच जे दौरान,मनीष शुक्ला, अरुणेंद्र तिवारी ,हर्ष सिंह, दामोदार प्रसाद पाठक,जयराम अग्निहोत्री,राजीव अवस्थी,धीरेंद्र तिवारी, सतेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, लाला पयासी कठार, लखपत सिंह, संतोष सिंह, मलखान सिंह, सुरेश शुक्ला सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे


Popular posts