ठेका श्रमिकों को बाहर करने की तैयारी में एस्सार

ठेका श्रमिकों को बाहर करने की तैयारी में एस्सार


स्थानीय लोगों के पास हो जाएगा रोजी रोटी का संकट


विराट वसुंधरा सिंगरौली 
 अवनीश तिवारी ब्यूरो


सिंगरौली।। जिले में विद्युत उत्पाद का कार्य करने वाली एस्सार पावर लिमिटेड कंपनी इन दिनों संकट की दौर से गुजर रही है हालांकि मुसीबतों से इनका सामना हमेशा ही रहा है लेकिन बावजूद इसके कंपनी अपने कार्यों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रही थी लेकिन इस समय एक बार फिर से कंपनी का बुरा दौर चालू हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में कंपनी ने अपने ठेका श्रमिकों को जल्द से जल्द काम बंद किए जाने से संबंधित आदेश दे दिए हैं जिससे लगभग 4 सैकड़ा लोग प्रभावित होंगे।
आपको बता देंगे जबसे कंपनी जिले में स्थापित हुई है तब से किसी ना किसी समस्या की वजह से कंपनी का कार्य प्रभावित होता रहा है वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कंपनी की कोयले की खदान भी रद्द कर दी गई थी उसके बावजूद जिले में स्थापित अन्य कोल खदानों से सड़क मार्ग से ट्रकों के द्वारा कोयला ले जाकर कंपनी विद्युत उत्पादन के कार्य को कर रही थी लेकिन लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं एवं एनजीटी के साथ जिला प्रशासन के दबाव के वजह से कोयले की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती है जिससे विद्युत उत्पादन प्रभावित हो रहा है अपने स्थापना समय से लेकर आज तक कंपनी ने विद्युत उत्पादन का कार्य किया जिसमें विभिन्न माध्यमों के द्वारा लोगों को रोजगार मिला हुआ था लेकिन कंपनी के सूत्रों ने बताया कि विगत दिवस अपनी तंगहाली के चलते कंपनी ने ठेका श्रमिकों को बाहर करने का संकेतिक आदेश दे दिया है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image