सीएसआर के नाम पर अमरोली परियोजना में हो रहा करोड़ों का खेल
संबंधित विभाग सोशल मीडिया पर लूट रहा वाहवाही
अवनीश तिवारी विराट वसुंधरा ब्यूरो सिंगरौली
सिंगरौली।।जिले में कार्यरत मिनी रत्न कंपनी एनसीएल कि अमलोरी परियोजना में इन दिनों सीएसआर विभाग के तथाकथित अधिकारी सोशल मीडिया में अपनी सक्रियता को लेकर समूचे जिले भर में चर्चा है लेकिन इस महिमामंडन से परे जमीनी हकीकत पर गौर करें तो मालूम चलता है कि इस महिमामंडन के पीछे करोड़ों रुपए का गोलमाल हुआ है चाहे वह सीएसआर मदद से किए जा रहे हैंडपंप उत्खनन का हो या फिर अमलोरी परियोजना क्षेत्र अंतर्गत नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण का, यहां वास्तविकता कुछ भी हो सकती है लेकिन यदि वर्तमान स्थितियों पर गौर करें तो पता चलता है की सोशल मीडिया में सीएसआर का महिमामंडन अमलोरी परियोजना को करोड़ों की चपत लगाई जा रही है,
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमलोरी परियोजना में पदस्थ पूर्व मुख्य महाप्रबंधक एसके गुमास्ता के समय पर सीएसआर के नाम पर खर्च होने वाली राशि श्री गुमास्ता द्वारा जांच परख कर खर्च उपरांत उसका पूरा हिसाब किताब ग्राउंड लेवल पर लेने के बाद कार्य को अंजाम दिया जाता रहा है लेकिन श्री गुमास्ता के निगाही स्थानांतरण के बाद अमलोरी परियोजना में सीएससार विभाग के अधिकारियों की चांदी हो गई, वर्तमान समय के हालात यह हैं की सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर एक मस्ट लाखों की राशि का वारा न्यारा कर दिया जाता है ठीक उसी तर्ज पर अभी हाल ही में अम्लोरी परियोजना के सीएसआर विभाग द्वारा शांति एवं भरुहा गांव में कराए गए नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण में वे जमकर कमीशन खोरी की गई है लेकिन इनकी जांच करने की जहमत परियोजना के नए मुख्य महाप्रबंधक श्री द्विवेदी जी नहीं उठा रहे हैं इसलिए स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं यही हालात रहा तो आगे आने वाले समय में स्वच्छ अमलोरी का सपना,सपना ही बनकर रह जाएगा।
*लोकल भागीदारी बनी चर्चा का विषय.... अगले अंक में*