सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो पर फोर्स क्लोजर वैद्य कारण पर ही करें प्रस्तावित आवेदनो का गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निराकरण करें वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत निरस्त दावों की विधिवत् प्रविष्टि करें

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो पर फोर्स क्लोजर वैद्य कारण पर ही करें प्रस्तावित


आवेदनो का गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषजनक निराकरण करें


वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत निरस्त दावों की विधिवत् प्रविष्टि करें


अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979


वन मित्र पोर्टल में निरस्त दावों की प्रविष्टि कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने पुष्पराजगढ़ जनपद में प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी जनपदों में शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिन्हित विषयों एवं शासन की प्राथमिकता आधारित योजनाओं एवं निर्देशो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत कृषकों के पंजीयन की कार्यवाही की समीक्षा के दौरान आपने वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत वितरित पट्टेधारियों का शत्-प्रतिशत् पंजीयन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीएम किसान पंजीकृत कृषकों के अंग्रेजी नाम उनके आधार कार्ड में अंकित नाम से सुमेलित करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। इसके लिए संबंधित राजस्व अधिकारियों को मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि जिले अंतर्गत 25506 सुधार किए जाने हैं, जिनमें से अभी तक मात्र 18 सुधार कार्य किए गए हैं। जिले अंतर्गत समस्त सड़कों के नक्शों में इंद्राज की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख ने अवगत कराया है कि नक्शों में इन्द्राज की कार्यवाही हो चुकी है शीघ्र ही आॅनलाईन करने की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली जाएगी। कलेक्टर द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते को जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों के उन्नयन हेतु प्रदान की गयी राशि पर की गयी कार्यवाही से नियमित रूप से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि समस्त आंगनवाड़ी केंद्रो में बच्चों के ज्ञानवर्धन एवं आकर्षण हेतु पेंटिंग, वाश बेसिन, खेल सामग्री, यूनिफॉर्म , बैग सहित अन्य मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करने हेतु बजट का आवंटन डीएमएफ मद से  किया गया है  कलेक्टर द्वारा अतिथि शिक्षकों के वेतन विसंगति पर सहायक आयुक्त जनजातीय विकास डीएस राव से जानकारी माँगे जाने पर उन्होंने बताया कि बजट की अनुपलब्धता के कारण भुगतान नही किया जा सका है इस सम्बंध विभाग स्तर पर पत्राचार किया गया है बजट आवंटित होते ही भुगतान कर दिया जाएगा। कलेक्टर द्वारा गौशालाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। आपने निर्धारित समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।   इस दौरान कलेक्टर द्वारा जन अधिकार में चिन्हित विषयों, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की विभागवार समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिए गए कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में समाधानकारक एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। आवेदक के अपात्र होने एवं माँगो का विभागीय निर्देशानुसार पूर्ति न होने के कारण से आवेदक को अवगत कराएँ। विषम परिस्थितियों में ही फोर्स क्लोज हेतु प्रकरण को प्रस्तावित करें। फोर्स क्लोज के लिए प्रस्तावित समस्त प्रकरणों की अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह द्वारा विधिवत् जांच के उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख उत्तरदायी होंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिलाप्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image