पिपरा कुंद के कादो पानी रेत खदान में कोतवाली पुलिस  ने किया औचक निरीक्षण

पिपरा कुंद के कादो पानी रेत खदान में कोतवाली पुलिस  ने किया औचक निरीक्षण


रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप पुलिस देखकर भागे रेत कारोबारी एक दो मिली गाड़ी खाली


विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो 
अवनीश तिवारी


सिंगरौली।। जिले में इन दिनों लगातार रेत माफिया हावी हो रहे हैं उसी तर्ज पर खबरों का असर देखने को मिलने लगा विराट वसुंधरा की खबर जैसे ही जिला प्रशासन को पता चला कि पिपरा कुंद मे रेत का अवैध कारोबार चल रहा है अचानक से कोतवाली प्रभारी के  नेतृत्व में खदान की छापेमारी की गई पुलिस के पहुंचते ही रेत कारोबारी वहां से भाग निकले एक दो खाली गाड़ियां देखने को मिली । इस छापामार कार्रवाई से जिले में कर रहे रेत के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है कोतवाली पुलिस के द्वारा पिपरा कुंद में जैसे ही छापा मारा गया वहां से गाड़ियों के ड्राइवर खलासी समेत रेत कारोबारी वहां से भाग निकले मौके पर एक दो खाली गाड़ियां देखने को मिली जिससे कारोबारियों में कोलाहल मच गया है कोतवाली पुलिस की कार्रवाई से यह पता चल रहा है कि पुलिस कमर कस ली है अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की गई है और देखने को मिली है जैसे ही कोतवाली पुलिस ने रेत खदान पर छापा मारा जिले के पूरे रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है खदानों से गाड़ियों को लेकर भगाने का काम करने लगे हैं।।
जानकारी के मुताबिक पिपरा कुंद के कादोपानी में पंचायत की स्वीकृत खदान किसी खान के द्वारा चलाए जा रहा था लेकिन जब वहां पुलिस पहुंची तो वहां से रेत कारोबारी भाग निकले थे पुलिस को एक दो खाली गाड़ियां देखने को मिली ।।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image