म प्र में नौकरी और बेरोजगारी भत्ता लेने 7 लाख से 28 लाख पहुंची बेरोजगारी 34 हजार को मिला रोजगार।














भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले एक साल में पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों की तादात सात लाख से बढ़कर 28 लाख पहुंच गई है। वहीं, इस दौरान केवल 34 हजार युवाओं को रोजगार मिला है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को विधानसभा में दी। 
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के अनुसार, एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने बताया कि बेरोजगार युवाओं की तादात और बढ़ सकती है क्योंकि बड़ी संख्या में युवाओ ने नौकरी और बेरोजगारी भत्ता की आस में पंजीकरण करवाया है। 
बता दें कि कांग्रेस ने पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान जारी अपने घोषणापत्र में युवाओं को चार हजार रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया था। माना जा रहा है कि इससे भी शिक्षित बेरोजगार युवा बड़ी संख्या में पंजीकरण करवा रहे हैं।
हालांकि सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया है। इस संबंध में सरकार ने विधानसभा में कहा था कि अभी इस तरह के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अक्तूबर 2018 में मध्यप्रदेश में पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों की संख्या 20,77,222 थी और अक्तूबर 2019 में यह 27,79,725 है। कमलनाथ ने कहा कि पिछले एक साल में आयोजित एक नौकरी मेले (जॉब फेयर) में 17,506 युवाओं को नौकरी के लिए चुना गया जबकि प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 2,520 युवाओं को नौकरियां दी गईं। कमलनाथ ने यह भी कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में 25 नए उद्योगों की स्थापना हुई जिससे 13,740 नौकरियां दी गईं।






Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image