क्रिसमस डे के अवसर पर महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष ने आंगनवाड़ी जाकर बच्चों को बाँटे कपड़े खिलाई मिठाई
प्रदीप मिश्रा-8770089979
अनूपपुर। जिले के कोतमा अंतर्गत आंगनवाड़ी क्रमांक 10 में क्रिसमस बच्चों के लिए खुशिया लेकर आया महिला कांग्रेस सेवा दल की जिला अध्यक्ष संध्या वर्मा ने अपने साथियों के साथ आंगनवाड़ी जाकर बच्चों को कपडे बाँट कर मिठाईयां खिलाई कपड़े मिलते ही बच्चे खुसी से झूम उठे संध्या वर्मा ने बताया कि मैं प्रत्येक वर्ष क्रिसमस के अवसर पर बच्चो को कपड़े वितरित करती हूं मुझे ऐसा करने से बहुत खुसी मिलती है बच्चों के बीच खुशियो का पल बिताती हु संध्या ने 30 बच्चो को गर्म एवं फैंसी कपड़े बाँटे संध्या के इस कार्य को लोग सराहना देते हुए शुभकामनाएं दिए लोगो ने कहा संध्या सदैव समाज कल्याण के हित मे लगी रहती है कार्यक्रम में आंगनवाड़ी क्रमांक 10 में सुनीता सोनवानी परियोजना अधिकारी कार्यकर्ता मालती केवट आशा पुष्पा रामबाई और श्यामकली निशा एवं काँग्रेस सेवा दल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे