डकैती की योजना बनाते पाँच आदतन अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते पाँच आदतन अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार


अवनीश तिवारी सिंगरौली विराट वसुंधरा ब्यूरो


बैढ़न(सिंगरौली)। कोतवाली वैढ़न क्षेत्रान्तर्गत डकैती की योजना बनाते ५ आदतन अपराधियों को कोतवाली पुलिस ने एनसीएल बाउण्ड्री से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते पांच आरोपियों के पास से दो बका, दो गुप्ती बरामद की गयी है। 
हासिल जानकारी के अनुसार दिनांक २४-२५ दिसम्बर की दरम्यानी रात कोतवाली प्रभारी को सूचना मिली की एनसीएल बाउण्ड्री के अन्दर झाड़ियों के पास चार-पांच लोग हथियारों से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हंै। इसकी सूचना पर कोतवाली प्रभारी द्वारा टीम बनाकर रवाना किया गया जो मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची जहां कुछ लोग बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे हैं जिनको घोराबन्दी कर पकड़ा गया एवं सभी के नाम पता पूछा गया जिसमें सुनीता उर्फ अजीत बसोर पिता रूपनाथ्ज्ञ बसोर सा. अमलोरी बस्ती थाना नवानगर, अजय भारती उर्फ बबई पिता लालमुनि भारती सा. खुटार, विकास गुप्ता पिता रोहणी गुप्ता सा. गनियारी, सुरेश कुमार साह उर्फ सोनू पिता छोटेलाल साह सा. गनियारी, नसीम खान पिता हारून खान सा. गनियारी थाना वैढ़न का होना बताये एवं तलाशी ली गयी जिनसे लोहे का दो बका, लोहे की दो गुप्ती, लोहे की राड, एवं एक टार्च बराम हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि राय कालोनी में डकैती डालने की योजना बनाई जा रही थी जिस पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, इनके खिलाफ थाना वैढ़न में अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। उक्त सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं इनके विरूद्ध थाना में कई अपराध पंजीबद्ध हैं। कोतवाली वैढ़न द्वारा तत्परता दिखाते हुये एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से रोका गया। 
उक्त कार्यवाही निरीक्षक अरूण पाण्डेय के निर्देशन में उनि विजय पुष्पकार, उनि आदित्य करदाते, प्रआर अरविन्द द्विवेदी, डीएन सिंह, दीपनारायण, वीरेन्द्र त्रिपाठी, आर. पंकज सिंह, महेश पटेल, जितेन्द्र सिंह, श्यामसुन्दर वैश्य, प्रवीण सिंह, मो. कौसर, राजकुमार विश्वकर्मा एवं शकुन्तला यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image