डा कुमार विश्वास का कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित।

डा० कुमार विश्वास का कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित, बघेलखण्ड के कवियों का अपमान तो जनता ने बनाया दूरी  -( योगेन्द्र  )    


                         ---------------------------                      रीवा  /  कृष्णा राजकुमार अडिटोरियम में किये जा रहे कवि सम्मेलन पर अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  योगेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित है जिसमें हमारे बघेलखण्ड के सम्मानित वरिष्ठ कवियों को आमंत्रित न करके अपमान किया गया है वही दूसरी ओर करोड़ों का टिकट बिक्री कर ब्यापार किया गया है जिससे जनता के बीच दूरी बनगई और कायॅक्रम से बंचित रह गये अधिकार विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी ने कहा कि शहर में धारा 144 लगी हुई हैं और आधे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है किंतु इसके पश्चात् डा० कुमार विश्वास के कार्यक्रम हेतु टिकटों की बिक्री की गई और गाड़ियों का काफिला निकाला गया जिसमें प्रशासन की चुप्पी इस बात का संकेत है कि राजनीतिक सरक्षंण प्रदान किया गया है राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम में अधिकांश लोगों ने अपनी दूरी बनाकर रखीं है


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image